नयी दिल्ली, आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली की जनता से अपील करते हुए कहा कि आपका वोट आपकी आवाज़ है तथा इसे पैसे या किसी अन्य लालच में न बेचें।
अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को संवाददाता सम्मेलन में कहा कि अक्सर चुनावों में कहा जाता है कि चुनाव से पहले वाली रात कत्ल की रात होती है। उस रात को खूब शराब, पैसे और मुर्गा बंटता है लेकिन दिल्ली का यह चुनाव एक अलग ही चुनाव है। इसमें चुनाव से डेढ़ महीने पहले से ही खुलेआम पैसे और सामान बंटना शुरू हो गया है। किसी को कोई डर नहीं है कि कोई चुनाव आयोग है। यह सब पुलिस के संरक्षण में बांटा जा रहा है। पुलिस बकायदा तरीके से लाइन लगवा रही है।
उन्होंने कहा कि जिसे मर्जी अपना वोट दे दो लेकिन जो आपके वोट खरीदने की कोशिश कर रहा है, उसे वोट मत दें। वह एक नंबर का भ्रष्टाचारी, गद्दार और देश का दुश्मन है। जो आपको साड़ियां, कंबल, जैकेट और 1100 रुपए बांट रहा है, वह देश के साथ गद्दारी कर रहा है। वह हमारे देश के जनतंत्र के लिए खतरा है। वह जनतंत्र को खत्म करना चाहता है। आप जिसे चाहे अपना वोट दो।
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अगर आप किसी बेईमान से पैसा ले रहे हैं और वह आपको कसम खिला रहा है तो वह झूठी कसम है। उन्होंने कहा वोट के लिए जो पैसा देगा वह बेईमानी का पैसा है, इसके लिए अगर आपने देश और जनतंत्र को बेच दिया तो भगवान आपको माफ नहीं करेगा।