Breaking News

शेयर बाजार में गिरावट

मुंबई, अमेरिका के मजबूत आर्थिक आंकड़े और बॉण्ड यील्ड में तेजी के बीच ब्याज दरों में कटौती में हो रहे विलंब के दबाव में स्थानीय स्तर पर कंज्यूमर डयूरेबल्स, यूटिलिटीज, पॉवर और वित्तीय सेवाएं समेत बारह समूहों में हुई बिकवाली से आज शेयर में लगातार तीसरे दिन गिरावट रही।

बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 313.90 अंक लुढ़ककर 71,186.86 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 109.70 अंक टूटकर 21,462.25 अंक पर रहा। इसी तरह बीएसई का मिडकैप 0.08 प्रतिशत फिसलकर 37,568.92 अंक पर आ गया। वही, स्मॉलकैप में 0.02 प्रतिशत की बढ़त रही।

इस दौरान बीएसई में कुल 3910 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें से 1906 में बिकवाली जबकि 1898 में लिवाली हुई वहीं 106 में कोई बदलाव नहीं हुआ। इसी तरह निफ्टी की 31 कंपनियां गिरावट जबकि 19 तेजी पर रही।

बीएसई के 12 समूहों में बिकवाली का दबाव रहा। इस दौरान कमोडिटीज 0.52, सीडी 0.30, एफएमसीजी 0.50, वित्तीय सेवाएं 0.82, आईटी 0.29, यूटिलिटीज 1.70, बैंकिंग 0.42, कंज्यूमर डयूरेबल्स 2.07, धातु 0.75, पावर 1.30, टेक 0.19 और सर्विसेज समूह के शेयर 0.58 प्रतिशत गिर गए।

अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मिलाजुला रुख रहा। इस दौरान जर्मनी का डैक्स 0.23, हांगकांग का हैंगसेंग 0.75 और चीन के शंघाई कम्पोजिट में 0.43 प्रतिशत की तेजी रही जबकि ब्रिटेन का एफटीएसई 0.11 और जापान निक्की 0.03 प्रतिशत फिसल गया।