Breaking News

‘आप’ ने महिलाओं को 2500 रुपए देने का वादा पूरा करने की मांग की

नयी दिल्ली, आम आदमी पार्टी (आप) ने दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में महिलाओं के साथ प्रदर्शन किया और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से 2500 रुपए देने का वादा पूरा करने की मांग की।

इस दौरान ‘आप’ के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने कहा कि प्रधानमंत्री का वादा था कि आठ मार्च को दिल्ली की हर महिला को हर महीने 2,500 रुपए मिलने शुरू हो जाएंगे, लेकिन 08 मार्च आकर निकल भी गई। उन्होंने कहा कि ‘आप’ ने ‘बैंक ऑफ जुमला’ के नाम से महिलाओं को चेक दिया है, जिस पर 2,500 रुपये लिखा है। हम महिलाओं को यह चेक दे रहे हैं, ताकि भाजपा को अपना वादा याद आ जाए। हमें लगता है कि अब भाजपा को थोड़ी शर्म आएगी और वह अपना वादा पूरा करेगी।

वहीं, नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने कहा कि दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री मोदी ने दिल्ली की महिलाओं से वादा किया था कि 08 मार्च को हर महिला के खाते में 2,500 रुपये आएंगे, लेकिन महिलाओं के खाते में 2,500 रुपए नहीं आए। महिलाओं को 2,500 रुपए देने का वादा महज एक जुमला था। आठ मार्च आकर चला भी गया, 2500 रुपए तो छोड़िए, अभी तक स्कीम का रजिस्ट्रेशन भी शुरू नहीं हुआ।

सुश्री आतिशी ने कहा कि प्रधानमंत्री ने कहा था कि यह मोदी की गारंटी है। सभी महिलाओं के फोन में ढाई हजार रुपए आने का मैसेज आएगा, लेकिन नहीं आए। अब यह साफ हो गया है कि मोदी जी झूठ बोलते हैं, वह गारंटी के नाम पर जुमले करते हैं।

करोलबाग में प्रदर्शन कर दिल्ली की पूर्व महापौर डॉ. शैली ओबेरॉय ने कहा कि भाजपा ने वादा किया था कि जैसे ही दिल्ली में उसकी सरकार बनेगी, अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर 08 मार्च से पहले महिलाओं के खाते में 2500 रुपए आ जाएंगे। आज भी दिल्ली की महिलाएं 2,500 रुपए का इंतजार कर रही हैं। भाजपा ने 2,500 रुपए के नाम पर झूठी कमेटी बना दी।