नई दिल्ली , उत्तर प्रदेश तथा उत्तराखंड में हुए विधानसभा चुनावो के नतीजो के बाद ईवीएम मशीनों के द्वारा गड़बड़ी करने का आरोप लगाने वाली बहुजन समाज पार्टी और समाजवादी पार्टी के बाद अब आम आदमी पार्टी सहित कई अन्य पार्टियों ने भी ईवीएम मशीनों के उपयोग पर सवाल उठाया है। आम आदमी पार्टी ने पंजाब और गोवा में अपेक्षित सफलता ना मिलने के बाद ईवीएम मशीन पर संदेह जाहिर किया है और दिल्ली नगर निगम चुनाव बैलेट पेपर से कराये जाने की मांग की है।
आम आदमी पार्टी और कांग्रेस ने कहा है कि दिल्ली नगर निगम चुनाव बैलट पेपर से कराए जाएं। आप के वरिष्ठ नेता संजय सिंह के मुताबिक, उत्तर प्रदेश में भी नगर पालिका और नगर पंचायत के चुनाव बैलट पेपर से होते हैं और ऐसे में दिल्ली एमसीडी (MCD) के चुनाव भी बैलेट पेपर से कराये जा सकते हैं। कांग्रेस नेता अजय माकन ने ट्वीट कर कहा कि कई लोग ईवीएम से होने वाले चुनाव पर सवाल उठा रहे हैं ऐसे में अरविंद केजरीवाल से अपील है कि वो निष्पक्ष और निर्विवाद चुनाव के लिए बैलेट पेपर के जरिए चुनाव कराएं। संजय सिंह ने कहा कि पंजाब चुनाव जीतने वाली कांग्रेस को भी ईवीएम पर संदेह है। इसलिये आप ने, बसपा, सपा, आरजेडी और कांग्रेस द्वारा ईवीएम पर सवाल उठाने पर कहा कि बैलेट पेपर से चुनाव कराने में क्या हर्ज है?