आमिर खान ने इस तरह मनाया वैलेंटाइंस डे….

मुंबई,  ‘‘जो जीता वो ही सिकंदर’’ फिल्म का गाना ‘पहला नशा’ बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान का पसंदीदा रोमांटिक गाना है। आमिर ने वर्ष 1992 में आई फिल्म की यादों के साथ अपने प्रशंसकों को वैलेंटाइंस डे की मुबारकबाद दी।

उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘‘दोस्तों, वैलेंटाइन डे पर अपना गीत ‘पहला नशा’ सुन रहा हूं। आज के लिए सबसे सही गाना। यह मेरा सबसे पसंदीदा गीत है। आप सभी को हैप्पी वैलेंटाइंस डे। सभी को प्यार।

उदित नारायण और साधना सरगम द्वारा गाया गया यह गीत 30 साल बाद भी उतना ही लोकप्रिय है। जतिन-ललित ने इस फिल्म के लिए संगीत दिया था। मंसूर खान के निर्देशन वाली ‘‘जो जीता वो ही सिकंदर’’ फिल्म में आमिर, आयशा जुल्का, दीपक तिजोरी और पूजा बेदी ने अभिनय किया था।

Related Articles

Back to top button