आमिर ने भारतीय सिनेमा को एक नई आवाज दी-करण जौहर

karanमुंबई,  फिल्मकार करण जौहर का कहना है कि सुपरस्टार आमिर खान ने अपनी फिल्मों के लिए अनूठे विषयों का चयन कर मुख्यधारा सिनेमा को नया आयाम दिया है। दंगल की सफलता पर दी गई पार्टी में शामिल हुए करण ने कहा, वह  जिस तरह के विषय चुनते हैं, चाहे वह तारे जमीं पर हो, रंग दे बसंती, लगान, दिल चाहता है या दंगल हो, इन सभी के साथ उन्होंने मुख्यधारा सिनेमा को नया आयाम दिया है।

उन्होंने कहा, इसी वजह से आज यहां पिंक, नीरजा और कपूर एंड सन्स जैसी अलग तरह की फिल्में बन रही हैं। धर्मा प्रोडक्शन के प्रमुख ने कहा कि 51 वर्षीय अभिनेता आमिर खान भारत के सबसे बुद्धिमान कलाकार हैं। उन्होंने कहा, मैं किसी पर कोई तमगा फिट नहीं कर रहा। मैं सिर्फ उनके बारे में कहना चाहूंगा कि भारतीय फिल्म उद्योग के वह उत्कृष्ट निर्माता और अभिनेता हैं।

करण ने कहा, दंगल पूरी तरह हिंदुस्तानी फिल्म है। जिस तरह से फिल्म को प्रस्तुत किया गया है, वह लाजवाब है। भावनात्मक रूप से इसने सभी का दिल छुआ। मुझे नहीं लगता कि पिछले एक दशक में दंगल की तुलना में कोई बेहतर फिल्म बनी है। फिल्म की सफलता के जश्न में करण जौहर के अलावा, आलिया भट्ट, सिद्धार्थ रॉय कपूर, विद्या बालन, अदिति राव हैदरी, रणदीप हुड्डा, विधु विनोद चोपड़ा, रमेश तौरानी, तुषार कपूर, कुणाल रॉय कपूर, इमरान खान, यामी गौतम, रणधीर कपूर, सनी लियोन, हर्षवर्धन कपूर, बोमन ईरानी, रेखा, शबाना आजमी, अनिल कपूर, प्रीति जिंटा के साथ अन्य कई कलाकार शामिल हुए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button