आयुध डिपो में विस्फोट, चार सैनिक घायल….

अलमाटी, कजाखस्तान में अलमाटी के ऐरिस शहर में आयुध डिपो में हुए विस्फोट से चार सैनिक घायल हो गये। रक्षा मंत्रालय ने शनिवार को यह जानकारी दी।

उल्लेखनीय है कि 24 जून को आयुध डिपो में आग लगने से तीन लोगों की मौत हो गयी थी। इस घटना के बाद एेरिस शहर के निवासियों को वहां से हटा दिया गया और पांच दिन बाद उन्हें वापस लौटने की अनुमति दे दी गयी थी।

रक्षा मंत्रालय ने कहा, “यह विस्फोट उस समय हुआ जब सेना के जवान डिपो से हथियारों को हटाने का नियमित कार्य कर रहे थे। विस्फोट में सेना के चार जवान घायल हो गए।”मंत्रालय ने बताया कि स्थानीय निवासियों को कोई खतरा नहीं है।