आरएसएस को फिर से हाफ पैंट में पहुंचा देंगे-लालू प्रसाद यादव

lalu_आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने कहा कि आरएसएस हाफ पैंट छोड़कर फुल पैंट में पहुंच गया है. बीजेपी को सत्ता मिली तो संघ अप टू डेट हुआ. उन्होंने कहा कि हम संघ को फिर से हाफ पैंट में पहुंचा देंगे. अब राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की नई ड्रेस में खाकी हाफ पैंट की जगह भूरे रंग की फुल पैंट को जगह दी गई है. आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के गणवेश बदलने पर चुटकी ली है.
लालू यादव ने संघ और बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि बीजेपी को सत्ता मिली तो संघ फुल पैंट में आ गया. हम सब मिलकर बीजेपी को सत्ता से फिर हटाएंगे. इसके बाद संघ को हाफ पैंट में ला देंगे.
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने अपने 91 साल के इतिहास में बड़ा बदलाव किया. संघ के सरकार्यवाह भैयाजी जोशी ने नागौर में प्रतिनिधि सभा में बताया कि अब राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की नई ड्रेस में खाकी हाफ पैंट की जगह भूरे रंग की फुल पैंट को जगह दी गई है.साल 1925 में संघ की स्थापना के बाद से ढीला-ढाला खाकी निकर संगठन की पहचान रहा है. शुरू में 1940 तक संघ के गणवेश में खाकी कमीज और निकर होते थे और बाद में सफेद कमीज इसमें शामिल हो गयी.

Related Articles

Back to top button