Breaking News

आर्थिक तंगी से परेशान किसान ने फांसी लगाई

भिवानी,  चरखी दादरी के गांव बास रानीला में कथित रूप से कर्ज के बोझ से दबे और आर्थिक तंगी झेल रहे एक किसान ने संदिग्ध हालातों में खेतों में पेड़ से फांसी का फंदा लगाकर जान दे दी।

बौंदकलां थाना पुलिस ने शव का दादरी के सरकारी अस्पताल में पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया है। परिजनों के अनुसार खेती में आय नहीं होने के चलते किसान ने आत्महत्या की । पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। आज गांव बास रानीला निवासी 52 वर्षीय धनपत सिंह का शव खेतों में एक पेड़ से लटका मिलने पर ग्रामीणों ने घटना की जानकारी बौंद कलां पुलिस को दी।

पुलिस जांच अधिकारी जोगेंद्र सिंह ने बताया कि मृतक धनपत सिंह की आर्थिक स्थिति कमजोर थी और वह किराये पर खेत लेकर काश्त कर रहा था। लगातार खेती में घाटा होने के कारण संभवत: उसने यह कदम उठाया । फिलहाल पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है।