नई दिल्ली, सड़कों पर भटकने वाले मवेशियों पर नजर रखने के लिये अब उनमे इलेक्ट्रॉनिक चिप लगाई जायेगी। नेपाल में अधिकारियों ने गाय और बैलों समेत अन्य मवेशियों में इलेक्ट्रॉनिक चिप लगाने की योजना बनाई है ताकि काठमांडू में सड़कों पर भटकने वाले मवेशियों पर नजर रखी जाए।
एक मीडिया रिपोर्ट से यह जानकारी मिली है। काठमांडू पोस्ट की खबर के मुताबिक, ये इलेक्ट्रॉनिक चिप जानवरों के कान या गर्दन पर लगाए जा सकते हैं।
कार्यान्वयन विभाग के प्रमुख धनपति सपकोटा ने कहा, ‘‘ हमारे पास एक नियंत्रण कक्ष होगा जहां हम जानवरों पर निगरानी रखेंगे।’’ उन्होंने कहा कि कार्यालय ऐसे परिवारों का एक डेटाबेस तैयार कर रहा है जो गायों और बछड़े रखते हैं।