आसाराम को सुप्रीम कोर्ट से नहीं मिली राहत

asaram1नई दिल्ली,  नाबालिग के साथ रेप के मामले में जोधपुर की जेल में बंद आसाराम को सुप्रीम कोर्ट से झटका लगा है। सुप्रीम कोर्ट ने अहमदाबाद रेप केस में आसाराम की जमानत याचिका पर फिलहाल सुनवाई से इनकार कर दिया है। एम्स में आसाराम की मेडिकल जांच के बाद ही कोर्ट उनकी जमानत याचिका पर विचार करेगा।

इससे पहले बीते महीने भी सुप्रीम कोर्ट ने आसाराम की जमानत अर्जी को खारिज कर दिया था। अदालत ने स्वास्थ्य रिपोर्ट 10 दिनों में पेश करने का आदेश देते हुए उनकी याचिका को खारिज कर दिया था, जिसमें उन्होंने मांग की थी कि उन्हें एक या दो महीने के लिए अंतरिम जमानत पर छोड़ दिया जाए। जिससे वो केरल जाकर पंचकर्म आयुर्वेद उपचार करा सकें। हालांकि अदालत ने एम्स को उनकी स्वास्थ्य समस्याओं की जांच के लिए एक तीन सदस्यीय मेडिकल बोर्ड के गठन का निर्देश दिया था।

Related Articles

Back to top button