भुवनेश्वर, भारतीय महिला हॉकी टीम इंग्लैंड के खिलाफ अपने एफआईएच महिला हॉकी विश्व कप 2022 अभियान की शुरुआत करेगी।
अंतर्राष्ट्रीय हॉकी महासंघ (एफआईएच) ने मंगलवार को स्पेन और नीदरलैंड में एक जुलाई से शुरू होने वाले 2022 एफआईएच हॉकी महिला विश्व कप के शेड्यूल की घोषणा की। भारत को पूल बी में इंग्लैंड, चीन और न्यूजीलैंड के साथ रखा गया है। भारतीय टीम तीन जुलाई को इंग्लैंड के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगी, जबकि अगला मुकाबला पांच जुलाई को चीन के साथ खेलेगी। फिर सात जुलाई को भारत का सामना न्यूजीलैंड से होगा।
भारतीय महिला हाॅकी टीम की हाफबैक सुशीला चानू ने मंगलवार को वर्चुअल संवाददाता सम्मेलन में मीडिया से बातचीत में कहा, “ मैचों का क्रम नहीं बदलता है कि टीम टूर्नामेंट की तैयारी कैसे करेगी। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि हम किन प्रतिद्वंद्वियों के खिलाफ अपना अभियान शुरू करते हैं। हम इस बात से नहीं डरते कि हम पहले किस टीम का सामना कर रहे हैं, क्योंकि हमारी मानसिकता और दृष्टिकोण मैच-दर-मैच सोचना और इसे जीतने की कोशिश करना है। ”
चानू ने कहा, “ हमने हाल ही में ओमान के मस्कट में महिला हॉकी एशिया कप 2022 और एफआईएच हॉकी प्रो लीग 2021-22 में चीन का सामना किया है और इसलिए यह हमारे लिए एक एडवांटेज होगा। हम अगले महीने इंग्लैंड के खिलाफ एफआईएच हॉकी प्रो लीग 2021-22 मैच खेलेंगे। हमने आखिरी बार 2020 में न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच खेला था, इसलिए हम इन सभी टीमों के बारे में अच्छी तरह जानते हैं और हमें पता है कि हमें आने वाली चुनौतियों के लिए कैसे तैयारी करनी है। ”