इंटरनेशनल ओलंपियाड में भारतीय छात्रों को किया जाएगा सम्मानित
June 6, 2017
नई दिल्ली, इस वर्ष इंटरनेशनल ओलंपियाड में भारत के 171 छात्रों को सम्मानित किया गया है। इस प्रतियोगिता में 25 देशों के 45 लाख छात्रों ने हिस्सा लिया था। साइंस ओलंपियाड फाउंडेशन ने 2016 की छह परीक्षाओं के परिणाम घोषित किए। प्रतियोगिता में असाधारण प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों के शीर्ष 10 प्रधानाचार्यो और 50 शिक्षकों को भी सम्मानित किया गया।
पहला स्थान हासिल करने वाले छात्र को 50,000 रुपये के नकद पुरस्कार और एक स्वर्ण पदक से सम्मानित किया गया। दूसरा स्थान वाले छात्रों को 25,000 रुपये की पुरस्कार राशि और रजत पदक प्रदान किया गया। तीसरे स्थान पर रहे विद्यार्थियों को 10,000 रुपये और कांस्य पदक मिला। एसओएफ हर साल छह ओलंपियाड प्रतियोगिताएं आयोजित करता है।