नयी दिल्ली , विमान सेवा कंपनी इंडिगो ने अपनी 12वीं वर्षगाँठ के अवसर पर आज से चार दिन के सेल की घोषणा की है जिसमें यात्रियों को घरेलू तथा अंतर्राष्ट्रीय मार्गों पर 12 लाख सीटों की बुकिंग पर 25 प्रतिशत तक की छूट मिलेगी।
कंपनी ने आज बताया कि 13 जुलाई तक चलने वाले इस सेल के तहत 25 जुलाई 2018 से 30 मार्च 2019 तक की यात्रा के लिए टिकट बुक कराये जा सकेंगे। उसने बताया कि चुनिंदा मार्गों पर सबसे कम 1,212 रुपये में टिकट उपलब्ध होगा।
इसके अलावा स्टेट बैंक के क्रेडिट कार्ड से तीन हजार रुपये या अधिक के टिकट खरीदने पर पाँच प्रतिशत तक ;अधिकतम 500 रुपयेद्ध का कैशबैक भी मिलेगा। इंडिगो के मुख्य रणनीतिक अधिकारी विलियम बोल्टर ने कहा कि आगामी 04 अगस्त को देश में इंडिगो के परिचालन के 12 साल पूरे हो रहे हैं। इस अवसर पर अब तक के सबसे बड़े सेल की घोषणा करते हुये हमें खुशी है।