नई दिल्ली, भारत में आयोजित हुए इंडियन बैंड लीग में नेपाल के बैंड ने बाजी मारी। इसके अलावा, श्रुति धस्माना राम नेपाली संग राधे बैंड क्रिटिक श्रेणी और लव ब्रॉक बैंड सार्वजनिक पसंद श्रेणी में विजेता घोषित किए गए। लव ब्रोक बैंड दर्शकों द्वारा सबसे ज्यादा बार देखा जाने वाला बैंड था। एक सप्ताह तक चले इस समारोह में क्रिटिक श्रेणी में संगीत की दुनिया के जाने माने चेहरे हरीश मोयाल , गुरदीप मेहंदी और प्रियंका नेगी शामिल थे।
इस साल आईबीएल का मुकाबला नौ बैंडों के बीच हुआ। सभी बैंडों की वीडियो को 31 मई शाम 6 बजे म्यूजिकल ड्रीम्स के यूट्यूब चैनल पर डाली गई थीं। यह प्रतियोगिता सात जून को शाम 6 बजे तक जारी रही। मनोरंजन और संगीत के दीवानों के लिए आयोजित इस इंडियन बैंड लीग में ऑनलाइन कांसर्ट के जरिये देश भर के प्रतिभाशाली व नवोदित म्यूजिक बैंड ने हिस्सा लिया।
31 मई से शुरू होकर सात जून तक चली इस मेगा लीग का आयोजन म्यूजिकल ड्रीम ने किया। देश के युवा कलाकारों के हुनर को निखारने और संगीत जगत में अपनी प्रतिभा का जौहर दिखाने के नए अवसर एवं मंच प्रदान करने के उद्देश्य से सक्रिय म्यूजिकल ड्रीम द्वारा आयोजित की गई आईबीएल लीग अपनी तरह की अनोखी प्रतियोगिता है।
इसकी शुरूआत म्यूजिक की दुनिया के उभरती प्रतिभाओं को मंच देने के लिए की गई। इस लीग में देश भर से आए 100 से अधिक बैंडों में से 10 बेहतरीन बैंडों को चुना गया था। सबसे खास बात ये थी कि ये बैंड लोकप्रिय बॉलीवुड गीतों को नहीं बल्कि अपनी ही शैली में कम्पोज किए हुए गीतों को प्रस्तुत किया। इस लीग में शामिल बैंडों की अपनी शैली और विविधताएं हैं, जिनमें सूफी, रॉक, फ्यूजन, हिंदी क्वायर, नेपाली आदि प्रमुख हैं।