कोझिकोड, दिवंगत पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग के अध्यक्ष ई अहमद को कल गुरुवार को उनके गृहनगर कन्नूर में सुपुर्द-ए-खाक किया जाएगा। सूत्रों के मुताबिक अहमद का पार्थिव शरीर नई दिल्ली से विशेष विमान के जरिए दोपहर करीब दो बजे कालीकट हवाई अड्डे लाया जाएगा। उनके पार्थिव शरीर को करिप्पुर स्थित हज हाउस और कोझिकोड में लीग हाउस में रखा जाएगा, जहां लोग उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। अहमद को संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक में राष्ट्रपति के अभिभाषण के दौरान दिल का दौरा पड़ा था, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया था, जहां तडके करीब सवा दो बजे उन्होंने अंतिम सांसे ली। अहमद के परिवार में दो पुत्र रईस अहमद और नसीर अहमद तथा एक पुत्री डॉ. फौजिया शीरशाद हैं। उनकी पत्नी सुहरा की वर्ष 1999 में एक कार दुर्घटना में मौत हो गई थी।