Breaking News

इंडोनेशिया में हिली धरती, महसूस किए गए भूकंप के झटके

जकार्ता, इंडोनेशिया के बीहा में सोमवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए। अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण विभाग के मुताबिक रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 5.1 मापी गयी। भूकंप के यह झटके बीहा से 232 किलोमीटर दूर दक्षिण-पश्चिम में महसूस किए गए।

भूकंप का केन्द्र 6.8755 दक्षिण अक्षांश और 102.6096 डिग्री पूर्वी देशांतर पर जमीन की सतह से 10 किलोमीटर की गहराई में था।

इससे पहले इंडोनेशिया के पूर्वी प्रांत मलूकू में रविवार तड़के भूकंप के जोरदार झटके महसूस किए गए थे। भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 6.4 मापी गयी थी।