इंदौर, मध्यप्रदेश के इंदौर जिले में कोरोना के जांचे गए 1972 सैम्पल में 104 नए संक्रमितों के मामले सामने आए हैं।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार कल जिले में कोरोना के जांचे गए 1972 सैम्पल में 104 नए संक्रमितों के मामले सामने आए हैं जबकि उपचाररत 56 संक्रमित स्वस्थ करार दिए गए हैं। यहां कोरोना के कुल एक्टिव केस के संख्या 660 हैं। जिले में अब तक 822186 संदेहियों के जांचे गए सेम्पल में 58860 संक्रमित सामने आ चुके हैं, जिनमें से 57269 उपचार के बाद स्वस्थ करार दिए जा चुके हैं। जिले में कोरोना से मरने वालों की आधिकारिक संख्या 931 बताई गई है। संक्रमण की रोकथाम के लिए प्रशासन ने नागरिकों से कोरोना के प्रोटोकॉल का पालन कड़ाई से करने की अपील की है।