Breaking News

इंदौर में कोरोना के 135 नए मामले, एक्टिव केस 612 हुए

इंदौर,  मध्यप्रदेश के इंदौर जिले में शनिवार को कोरोना के 1891 सैंपल जांचे गए, जिसमें 135 नए संक्रमित मिलने के बाद यहां एक्टिव केस की संख्या 612 हो गई है।

आधिकारिक जानकारी के अनुसार कल 71 संक्रमितों को स्वस्थ करार दिया गया है, जबकि दो संक्रमितों की उपचार के दौरान मौत हुई है। यहां कोविड-19 से मरने वालों की कुल संख्या 931 हो गई है। जिले के अब तक कुल 820215 संदेहियों की कोरोना की जांच की जा चुकी है, जिसमें अब तक 58756 सामने आये है। संक्रमितों में से 57213 लोग उपचार के बाद स्वस्थ करार दिए गए है। जिले में आरटीपीसीआर और एंटी रैपिड दोनों ही प्रकार से टेस्ट किये जा रहे है। बीते कुछ दिनों से कोरोना के मामलो में वृद्धि देखी जा रही है।