रोम, इटली में पिछले 24 घंटे के दौरान वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) से 318 लोगों की मौत होने से देश में इस बीमारी से मरने वालों की संख्या एक लाख के पार पहुंच गई है।
स्वास्थ मंत्रालय ने सोमवार को बताया कि इस अवधि में कोरोना के 13,902 नए मामलों की पुष्टि होने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,081,368 पहुंच गई है। इस दौरान 318 कोरोना मरीजों की मौत होने से देश में मृतकों की संख्या बढ़कर 100,103 हो गई है।
इसके अलावा इस दौरान करीब 14 हजार लोगों के बीमारी से ठीक होने से देश में इससे स्वस्थ होने वालों की संख्या बढ़कर 25 लाख पहुंच गई है।