Breaking News

इटली मैराथन दो घंटे के अंदर पूरा करना चाहते हैं किपचोगे

नैरोबी,  ओलम्पिक मैराथन चैम्पियन केन्या के एलिउड किपचोगे का लक्ष्य इटली के मोंजा में होने वाली मैराथन को दो घंटे के भीतर पूरा करना है। इस मैराथन का आयोजन इस साल मई में होगा। समाचार एजेंसी  अनुसार, इटली मैराथन नाइक्स ब्रेकिंग-2 में किपचोगे के अलावा इरीट्रिया के जर्सीने ट्रेडिस और इथियोपिया के लेलिसा डेडिसा जैसे एथलीट भी शामिल होंगे। इस मैराथन का आयोजन मई के पहले सप्ताह में किसी भी दिन हो सकता है, ताकि एथलीट परिस्थितियों के अनुकूल खुद को ढाल सकें।

मैराथन को मोंजा के फॉर्मूला-1 ट्रेक पर आयोजित किया जाएगा। इसके लिए छह मई की तारीख पहली प्राथमिकता है, वहीं सात और आठ मई की तारीख को विकल्प के तौर पर रखा गया है। नाइक ने इस मैराथन के लिए आयोजन स्थल की घोषणा की। ऑटोड्रोमो नाजियोनाल मोंजा में आमतौर पर इटली ग्रां.प्री फॉर्मूला-1 रेस का आयोजन होता है। इस रेस कोर्स को ट्रैक एंड फील्ड के अंतर्राष्ट्रीय शासी निकाय आईएएएफ की मंजूरी प्राप्त है, लेकिन इस रेस के जरिए आधिकारिक तौर पर विश्व रिकॉर्ड दर्ज नहीं होगा।