Breaking News

इटेलियन ओपन के प्री-क्वार्टर फाइनल में पहुंचे नडाल

रोम,  पूर्व विश्व नम्बर वन स्पेन के राफेल नडाल ने विपक्षी खिलाड़ी निकोलस अलमार्गो के बीच मैच में रिटायर्ड हर्ट होने से इटेलियन ओपन के प्री-क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है। पुरुष एकल के दूसरे दौर के मुकाबलों में चौथी सीड नडाल के विपक्षी खिलाड़ी हमवतन अलमार्गो ने पहले सेट में 3-0 के स्कोर पर ही घुटने में चोट के कारण मैच छोड़ दिया।

क्ले कोर्ट पर धमाल मचा रहे नडाल बढ़त पर थे, लेकिन आधे घंटे से कम समय ही कोर्ट पर बिताने के बाद उन्हें अगले दौर में जगह मिल गई। नडाल अगले राउंड में 13वीं सीड अमेरिका के जैक सॉक से भिड़ेंगे जिन्होंने चेक गणराज्य के जिरी वेस्ली को 6-4 3-6, 7-6 से हराया। अन्य मैचों में सातवीं सीड जापान के केई निशिकोरी ने स्पेन के डेविड फेरर को 7-5, 6-2 से हराया और अंतिम-16 में उनके सामने अर्जेंटीना के जुआन मार्टिन डेल पोत्रो की चुनौती रहेगी।

तीसरी सीड स्टेनिसलास वावरिंका ने फ्रांस के बेनोएट पेयरे से मैड्रिड में मिली हार का बदला चुकता कर 6-3, 1-6, 6-3 से जीत दर्ज की। मैड्रिड ओपन के उपविजेता डोमिनिक थिएम ने पाब्लो क्यूवास को 7-6, 6-4 से हराया और अब वह अमेरिका के सैम क्वेरी से मुकाबला करेंगे।