इनकम टैक्स ने इस विधायक के यहां मारा छापा,मिले करोंड़ो रुपये…
March 8, 2019
नई दिल्ली,राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के द्वारका में इनकम टैक्स विभाग (IT) को कुछ लोगों के पास से काफी मात्रा में नकदी बरामद हुई है. जब इनकम टैक्स विभाग ने इस बाबत पूछताछ की गई, तो पता चला कि यह पैसा आम आदमी पार्टी के नेता नरेश बालियान का है.
बताया जाता है कि इनकम टैक्स विभाग के अधिकारी एक स्थान पर छापा मारने के लिए पहुंचे थे. वहां बालयान दो करोड़ रुपये लेकर पहुंचे और आयकर अधिकारियों ने उन्हें पकड़ लिया.दिल्ली के द्वारका सेक्टर 12 पॉकेट 6 के फ्लैट नंबर 86 में नरेश बालयान को पकड़ा गया. यह फ्लैट किसी प्रॉपर्टी डीलर का ऑफिस बताया जा रहा है.
प्राप्त जानकारी के मुतबिक यह दफ्तर प्रदीप सोलंकी नाम के प्रॉपर्टी डीलर का है. प्रदीप सोलंकी की पहले मौत हो चुकी है. उसका एक रिश्तेदार विधायक बालयान के साथ मिला है. छापे में बरामद की गई रकम दो से तीन करोड़ रुपये के बीच बताई जा रही है.इनकम टैक्स विभाग के अधिकारी विधायक बालयान और सोलंकी के रिश्तेदार से पूछताछ जारी है. आयकर के कुल आठ अधिकारियों की टीम पूछताछ कर रही है.