नई दिल्ली, हिमाचल प्रदेश के नौ जिलों में आज और कल बारिश और आंधी चलने की चेतावनी जारी की है. मौसम विभाग ने 16 मई को चंबा, कुल्लू और लाहुल स्पीति को छोड़कर हिमाचल के अन्य नौ जिलों में आंधी व ओलावृष्टि की चेतावनी जारी की है.
17 मई को भी चंबा, कुल्लू, लाहुल स्पीति और किन्नौर के अलावा अन्य जिलों में आंधी-ओलावृष्टि की संभावना है. मौसम विभाग के शिमला केंद्र की ओर से इस संबंध में यलो अलर्ट जारी किया गया है. उधर, गुरुवार सुबह ही हिमाचल की राजधानी शिमला में झमाझम बारिश और ओले गिरे हैं. सुबह आठ बजे के करीब राजधानी में बारिश शुरू हुई थी.
किन्नौर और लाहुल स्पीति के अलावा, ऊंचाई वाले इलाकों में बारिश और बर्फबारी हो सकती है. मौसम विभाग ने 20 मई तक प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में बारिश और ऊंचे क्षेत्रों में बर्फबारी की संभावना जताई है. बुधवार को भी हिमाचल में ऊंचाई वाले इलाकों रोहतांग में बर्फबारी और किन्नौर के कल्पा में बारिश हुई. उधर, मैदानी क्षेत्रों में गर्मी से निजात पाने के लिए पर्यटक पहाड़ों का रुख कर रहे है.
मनाली के रोहतांग दर्रे में बुधवार को 8 सेंटीमीटर ताजा हिमपात हुआ है. मनाली और लाहौल में सर्दी का अहसास दिला दिया है. रोहतांग में बर्फ के फाहे गिरने से सड़क बहाली प्रभावित हुई है.