देहरादून,मौसम विभाग ने शनिवार को कहा कि उत्तराखंड में अगले दो दिनों सोमवार तक बारिश और बर्फबारी होने के आसार है।
मौसम विभाग ने आज सुबह यहां बताया कि राज्य के उत्तरकाशी, देहरादून, टिहरी, हरिद्वार, नैनीताल एवं चम्पावत जिलों में आज कहीं-कहीं बहुत हल्की से हल्की वर्षा और गर्जन के साथ बौछार पड़ने का अनुमान है | राज्य के शेष जिलों में मौसम शुष्क रहने के आसार है। जबकि रविवार को उत्तरकाशी, देहरादून, हरिद्वार, चमोली, नैनीताल एवं
चम्पावत जिलों में कहीं-कहीं बहुत हल्की से हल्की वर्षा तथा गर्जन के साथ बौछार पड़ने के आसार है। इसके साथ ही, दो जनपदों उत्तरकाशी एवं चमोली के 3500 मीटर व उससे अधिक ऊंचाई वाले स्थानों में कहीं-कहीं बहुत हल्की से हल्की बर्फबारी होने की संभावना है।
मौसम विभाग के अनुसार, 25 से 27 अक्तूबर तक राज्य के सभी जिलों में मौसम शुष्क रहने का अनुमान है।