नई दिल्ली, एयरटेल और वोडाफोन भी लगातार अपने प्लान में बदलाव कर रहे हैं. वोडाफोन ने सिटीबैंक के साथ साझेदारी कर एक स्पेशल ऑफर पेश किया है, जिसके तहत एक साल तक वोडाफोन यूजर्स को हर रोज 1.5GB डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा दी जाएगी.
यूजर्स यहां वोडाफोन की वेबसाइट पर जा सकते हैं और सिटीबैंक के क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते हैं. कार्ड मिलने के 30 दिनों के भीतर यूजर्स को क्रेडिट कार्ड से 4000 रूपये खर्च करने होंगे. इसके बाद यूजर्स के पास एक ऑफर आएगा.