इन शहरों में अगले तीन घंटे में बारिश के साथ पड़ सकते हैं ओले…
January 25, 2019
नई दिल्ली, प्रदेश के विभिन्न अंचलों में आज हुई बारिश और ओलावृष्टि की वजह से जाती हुई ठंड वापस लौट आयी है। बारिश और सर्द हवा के चलते दिन व रात के तापमान में गिरावट के साथ ठिठुरन बढ़ गयी है।लेकिन फिर से मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश के कई इलाके में अगले तीन घंटे के अंदर बारिश के साथ ओला गिरने की आशंका जताई है।
लखनऊ स्थित मौसम विज्ञान केंद्र ने आशंका जताई है कि बाराबंकी, रायबरेली, सीतापुर, बहराइच, लखीमपुर खीरी, गोंडा, फैजाबाद में बारिश के साथ-साथ ओले गिर सकते हैं। इन इलाकों के अलावा सुल्तानपुर, प्रतापगढ़ और बस्ती समेत आस-पास के इलाकों में भी तेज बारिश और ओला गिरने की संभावना जताई गई है। खास तौर से अगले तीन घंटे के लिए जो चेतावनी मौसम विभाग ने जारी की है उसको लेकर इन इलाकों में रहने वाले लोगों को थोड़ा सा सतर्क रहने की जरूरत है, क्योंकि मौसम बदलने से ठंडक बढ़ सकती है।
सम विभाग ने यूपी के कई इलाकों में अगले तीन घंटे के अंदर बारिश और ओले पड़ने की आशंका जताई है। जिन इलाकों को लेकर ये चेतावनी जारी की गई है उनमें बाराबंकी, रायबरेली, सीतापुर, बहराइच, लखीमपुर खीरी, गोंडा, फैजाबाद, सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, बस्ती जिलों समेत इसके आस-पास के इलाकों में बारिश और ओले पड़ने की संभावना जताई गई है।