Breaking News

अपने वार्डरोब को करें अरेंज कुछ इस तरह से

almariआजकल हर कोई अपनी लाइफ में बहुत व्यस्त हो गया है। ऐसे में वर्किग वुमन के पास समय कम होते ही वजह से उनके लिए घर का काम करना थोड़ा मुश्किल हो जाता है। उनके लिए इतना समय नहीं होता कि वह अपनी अलमारी में पड़ी चीजो को अच्छी तरह से रख लकें। ज्यादा कपड़ों के होने की वजह से उन्हें ऑफिस के लिए कपड़ों की चॉइस करने में बहुत दिक्कत होती है। आज हम आपको इन टिप्स के जरिए वार्डरोब को अरेंज करने के बारे में बताएगे।

  • रंग और कॉम्बिनेशन…
  • आप अलमारी में कपड़ों को उनके रंगों और कॉम्बिनेशन के हिसाब से सेट करें, ताकि इससे पहनते वक्त आपको ढूंढना बहुत ही ईजी हो जाए।
  • वार्डरोब में स्पेस को मैनेज करें…
  • शॉर्ट, टॉप, सलवार सूट, शर्ट्स, पेंट्स आदि वाडरोब के एक हिस्से में रखें। इससे वार्डरोब में फ्लोर स्पेस बढ जाएगा।
  • दरवाजों पर हुक लगाए…
  • वार्डरोब के दरवाजों पर हुक्स लगाकर बेल्ट्स, दुपट्टे, स्कार्फ और टाई रख सकती हैं।
  • कपडों को हमेशा आयरन करके रखें…
  • वार्डरोब में हमेशा कपड़ों को आयरन करके ही रखें। ऐसे में आपको तैयार होते समय किसी चीज की पराशानी लही होगी।
  • हैंगिंग प्लास्टिक बैग्स का इसतेमाल करें…
  • आजकल बाजार में बहुत से प्लास्टिक बैग्स मिलते है। इन बैग्स में आप अपनी ज्वैलरी, नेल पॉलिश आदि और भी बहुत सा छोटा-छोटा सामान रख हैंग कर सकती है।
  • फालतू कपड़ों को वार्डरोब से बाहर रखें…
  • जो कपड़े आप नही पहनती उसे आप अपनी वार्डरोब से बाहर निकाल कर पहनने वाले कपड़ो को अंदर रखे ताकि आपको कपड़े का चयन करने में परेशानी न हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *