लखनऊ, इलाहबाद विश्वविद्यालय की छात्र संघ अध्यक्ष ऋचा सिंह समाजवादी पार्टी में शामिल हो गई हैं.सपा में शामिल होने के बाद ऋचा सिंह ने कहा कि देश में असुरक्षा के माहौल को देखते हुए वह समाजवादी पार्टी में शामिल हो रही हैं.उन्होने कहा कि शिक्षण संस्थानों में महिलाओं के प्रति असुरक्षा का माहौल बढ़ा है जिसके चलते उन्होंने समाजवादी पार्टी में शामिल होने का निर्णय लिया है.
वे विश्वविद्यालय में गोरखपुर से भाजपा के सांसद योगी आदित्यनाथ के कार्यक्रम का विरोध करने के बाद सुर्खियों में आ गई थीं.पिछले साल नवंबर में सांसद योगी आदित्यनाथ को एबीवापी के छात्रों ने आमंत्रित किया था जिसका इन्होंने विरोध किया था.इस घटना के बाद ऋचा सिंह ने आरोप लगाया था कि उन्हें एबीवीपी की तरफ से धमकियां मिल रही थीं.
ऋचा सिंह इलाहबाद विश्वविद्यालय की पहली महिला छात्र संघ अध्यक्ष हैं.उन्होंने छात्र संघ का चुनाव निर्दलीय जीता था लेकिन उन्हें इस दौरान समाजवादी छात्र सभा का समर्थन भी मिला था.हाल ही में उन्हें लक्ष्मीबाई पुरस्कार से सम्मानित भी किया गया था.