इस अनूठे अभियान ने लिए ‘फीवर एफएम’ को पीएम मोदी ने दी बधाई

नयी दिल्ली, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एक बार इस्तेमाल होने वाले प्लास्टिक के उपयोग को कम करने में ‘फीवर एफएम’ की ओर से चलाये गये अनूठे अभियान के लिये उसे बधाई दी है।

श्री मोदी ने गुरुवार को ट्वीट कर कहा, “मैं एकल उपयोग वाले प्लास्टिक के इस्तेमाल को कम करने के अभियान में सहयोग के लिये फीवर एफएम को बधाई देता हूं। मैं दुकानदारों से आग्रह करता हूं कि वे इस अभियान में पूरी ताकत के साथ भाग लें। इस तरह के प्रयासों से स्वच्छ भारत मिशन में महत्वपूर्ण गति आएगी!”

उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 15 अगस्त को प्लास्टिक का उपयोग बंद करने का आह्वान किया था।

Related Articles

Back to top button