Breaking News

इस जिले में मूसलाधार बारिश से कई सड़क मार्ग बंद

हरदा,  मध्यप्रदेश के हरदा जिले में लगातार बारिश के चलते जिले की सभी नदियाँ उफान पर हैं। सूत्रों के अनुसार जिले में बीती रात से लगातार हो रही बारिश से स्थानीय अजनाल, माचक, देदली, सभी नदियाँ उफान पर हैं। हंडिया कस्बे में नर्मदा नदी के जलस्तर में वृद्धि से जनजीवन प्रभावित हुआ है। सभी निचली बस्तियों में जलभराओ के चलते स्थानीय लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ठहराया गया है।

हरदा जिला मुख्यालय पर स्थानीय अजनाल नदी का पानी कई निचली बस्तियों और शहरी क्षेत्रों में भरा जानें से हालात बिगड गए हैं।
जिला प्रशासन की टीमें जिले की तीनों तहसील हरदा, खिरकिया, टिमरनी सहित सिराली और हंडिया उपतहसील में बाढ़ प्रभावित लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचने में लगीं हुई है। बीती रात हरदा जिले के रहटाखुर्द ग्राम में आकाशीय बिजली गिरने से एक 5 वर्षीय बालक की मौत हो गई है। हरदा खंडवा स्टेट हाईवे मार्ग बंद है। जिले में अभी नदियों के जल स्तर में बढोतरी हो रही है।