नई दिल्ली, प्रयागराज के कुंभ मेले में हाल ही में हुए माघ पूर्णिमा के शाही स्नान के दौरान करीब 1.25 करोड़ श्रद्वालुओं ने स्नान किया। 4 मार्च होगा कुंभ का आखिरी शाही स्नान। महाशिवरात्रि के पावन दिन पर कुंभ मेले का समापन भी होगा। इस दिन गंगा स्नान करके शिव की अराधना करने वाले लोगों को विशेष कृपा प्राप्त होती है।
फाल्गुन कृष्ण चतुर्दशी को पड़ने वाली शिवरात्रि को महाशिवरात्रि मनाई जाती है। इस दिन गंगा स्नान करने का बहुत ही महत्व होता है। इस दिन शिवालयों में जलाभिषेक और पूजा अर्चना की जाती है। कहते हैं कि इस दिन भगवान शिव और पार्वती जी का विवाह हुआ था। यही वजह है कि मंदिरों से शिव बारात पूरे धूमधाम और गाजे-बाजे के साथ निकाली जाती है। कुंभ मेले में शाही स्नान का महत्व काफी खास होता है। इस दिन गंगा स्नान करना काफी शुभ माना जाता है।
इस बार कुल 7 शाही स्नान मान्यता है कि स्नान करने से व्यक्ति के रोग-विकार, पाप आदि का नाश होता है। साथ ही यह भी माना जाता है कि शाही स्नान के दिन गंगा में डुबकी लगाने से अमरत्व प्राप्त होता है। इसी वजह से साधु-संत बड़ी और सोने-चांदी की पालकियों के साथ शाही स्नान करने आते हैं।