मुंबई, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए 118 उम्मीदवारों की सूची आज जारी कर दी।
राकांपा के वरिष्ठ नेता अजीत पवार बारामती, श्री छगन भुजबल येवला और श्री पंकज भुजबल नांदगांव सीट से चुनाव लड़ेंगे। इसके अलावा मुंब्रा-कलवा से सर्वश्री जितेन्द्र अव्हाड, अणुशक्ति नगर से नवाब मलिक, कर्जत-जामखेड़ से रोहित पवार और पर्ली सीट से धनंजय मुंडे चुनाव लड़ रहे हैं।
इसके अलावा राकांपा ने सतारा लोकसभा सीट के लिए होने वाले उप चुनाव के लिए श्रीनिवास पाटिल को उम्मीदवार बनाया है। राकांपा के सांसद उदयन राजे भोसले के भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने और लोकसभा की सदस्यता से इस्तीफा देने के कारण सतारा लोकसभा सीट पर उप चुनाव हो रहा है।