इस फैक्टरी मे लगी आग,हुई कई लोगों की मौत….

मुजफ्फरपुर, मुजफ्फरपुर जिले की एक फैक्टरी में आग लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि सुबह आग लगने के बाद से तीन लोग लापता हैं और मृतकों की संख्या और बढ़ सकती है।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह घटना बोचहां पुलिस थाना क्षेत्र के तहत आने वाले चक नूरन गांव के पास चिप्स बनाने की एक फैक्टरी में हुई। अधिकारी ने बताया कि आग लगने के बाद कुल 15 लोग फैक्टरी से बाहर निकल पाने में सफल हुए।

उन्होंने बताया कि शुरुआत में सात लोगों को लापता बताया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) मनोज कुमार ने पीटीआई-भाषा को बताया कि बाद में तलाश अभियान के दौरान सात लोगों में से चार के शव बरामद कर लिए गए। उन्होंने बताया कि तलाश अभियान मंगलवार को भी जारी रहेगा।

Related Articles

Back to top button