इस बेटे ने मां के शरीर के किए हजारों टुकड़े,फिर पकाकर खिलाया इनको…
February 26, 2019
नई दिल्ली,एक बेटे ने अपनी मां के साथ दिल दहला देने वाली वारदात की है. स्पेन में एक व्यक्ति पर आरोप लगा है कि उसने अपनी मां की हत्या कर दी और फिर उनकी बॉडी को टुकड़ों-टुकड़ों में काट दिया. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, आरोपी ने पुलिस के सामने स्वीकार किया है कि उसने मां के बॉडी पार्ट्स को पकाकर पालतू कुत्ते को खिला दिया.
आरोपी अलबर्टो संचेज गोमेज 26 साल का है. उसकी मां मारिया सोलेडैड गोमेज के गायब होने के बाद पुलिस जांच के लिए घर आई थी. इसी दौरान मामले का खुलासा हुआ. मां की उम्र 66 साल थी.घर की तलाशी के दौरान पुलिस तब हैरान रह गई जब कम से कम छह प्लास्टिक के थैले में महिला के बॉडी पार्ट्स मिले. आरोपी का घर मैड्रिड के फेमस इलाके लास वेन्टास में स्थित है. आरोपी संचेज ने मां के कई बॉडी पार्ट्स घर के कचरे के साथ डाल दिया था. इस मामले में आरोपी को अब कोर्ट में सुनवाई के लिए पेश किया जाएगा. mirror.co.uk ने स्पेनिश अखबार एल मुन्डो के हवाले से लिखा है कि आरोपी ने मां की बॉडी को करीब एक हजार टुकड़ों में काट दिया.
इतना ही नहीं, जांच के दौरान पुलिस को मां की बॉडी के कई महत्वपूर्ण पार्ट्स गायब मिले. संचेज फिलहाल बेरोजगार था, लेकिन पहले वेटर का काम करता था. पुलिस ने अब तक ये नहीं बताया है कि आरोपी ने मां की हत्या किस प्रकार की. आरोपी के पूर्व दोस्तों ने बताया है कि वह अपने परिवार के लिए समस्या बन गया था. ड्रग लेने लगा था. आरोपी के पूर्व दोस्तों ने बताया कि वह घर के सामने की पार्क में बेंच पर बैठकर समय बिताता था. पुलिस को संदेह है कि आरोपी ने मां की हत्या करीब एक महीने पहले की होगी. हालांकि, इसकी पुष्टि नहीं हुई है.
एक पड़ोसी ने दावा किया कि उन्होंने महिला को बीते हफ्ते सनबाथ करते हुए देखा था. वहीं, पुलिस को आरोपी के बारे में पहले से जानकारी थी. इससे पहले भी मां के साथ घरेलू हिंसा के मामले में पुलिस ने गिरफ्तारी की थी. आरोपी साइकियाट्रिक जांच से गुजर रहा है. हालांकि, कोर्ट में सुनवाई के बाद उसे जेल भेजा जा सकता है. आरोपी मां के तीन बच्चों में एक था. वह घर से कीमती चीजें चोरी करता था और उसे बेचकर ड्रग खरीदता था. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, मैड्रिड की नेशनल पुलिस के प्रवक्ता ने एक फुटेज जारी किया है जिसमें संदिग्ध को पुलिस हिरासत में जे जाते हुए दिखाया गया है.