इस राइटर ने कहा -शाहरुख खान की ‘माई नेम इज खान’ थी ऑस्कर की हकदार

my-name-is-khan-wallpaperमुंबई,  मशहूर लेखक पाउलो कोल्हो ने कहा है कि यदि हॉलीवुड भेदभावकारी नहीं हो तो सुपरस्टार शाहरुख खान माई नेम इज खान में अपने अभिनय के लिए एकेडमी पुरस्कार के लिए पात्र थे। 69 वर्षीय उपन्यासकार ने करण जौहर निर्देशित इस फिल्म की सातवीं वर्षगांठ पर इस अभिनेता की प्रशंसा की है। पाउलो ने लिखा है, माई नेम इज खान और आई एम नॉट ए टेरेरिस्ट।

इस शानदार फिल्म की सातवीं वर्षगांठ पर बधाई हो। द एलेकेमिस्ट के लेखक ने अपने फेसबुक पेज का स्क्रीनशॉट भी पोस्ट किया है। उसमें लिखा है, उनकी पहली  फिल्म जिसे मैंने देखी, वह माई नेम इज खान है (वैसे यह फिल्म वर्ष 2008 में रिलीज हुई थी।) यह फिल्म न केवल शानदार थी बल्कि शाहरुख खान ऑस्कर के हकदार थे बशर्ते हॉलीवुड में जोड़तोड नहीं हो।

Related Articles

Back to top button