प्रदूषण पर बच्चे ने लिखा ऐसा निबंध,सुनकर रह जाएंगे हैरान…
News85WebNovember 15, 2019
नई दिल्ली,दिल्ली-एनसीआर में बढ़ते प्रदूषण के बीच सोशल मीडिया पर ‘पलूशन हॉलिडे’ निबंध तेजी से वायरल हो रहा है। प्रतिदिन बढ़ते प्रदूषण और इसे लेकर स्कूलों में लगातार हो रही छुट्टियों पर एक बच्चे ने निबंध लिखा है।
बच्चे ने लिखा,’अब से प्रदूषण दिल्ली का प्रमुख त्योहार है। यह हमेशा दिवाली के बाद शुरू होता है। इसमें हमें दिवाली से भी ज्यादा छुट्टियां मिलती हैं। दिवाली में हमें चार छुट्टियां मिलती हैं। लेकिन प्रदूषण में हमें 6+2 = 8 छुट्टियां मिलती हैं। इसमें लोग अलग-अलग मास्क पहनकर घूमते हैं। घरों में काली मिर्च, शहद, अदरक ज्यादा प्रयोग किए जाते हैं। यह बच्चों के लिए अधिक प्रिय है।’