इस शख्स को डेट कर रही हैं पामेला

pamela-anderson-dating-with-wikileaks-founder-julian-assange-pamelaलंदन, अभिनेत्री पामेला एंडरसन के इन दिनों विकिलीक्स के संस्थापक जुलियन असांजे के साथ डेटिंग की खबरें गर्म हैं। एंडरसन ने पिछले चार महीने में असांजे के साथ पांच बार मुलाकातें की हैं। असांजे पिछले पांच वर्षो से यहां इक्वाडोर के दूतावास में रह रहे हैं। वेबसाइट पेजसिक्स डॉट कॉम के अनुसार, हाल ही में 21 जनवरी को भी वह असांजे के निवास में दिखाई दी थीं।

एक राजनीतिक कार्यकर्ता के मुताबिक, पामेला हर बार जब भी असांजे से मुलाकात के लिए जाती हैं, तब वह सेक्सी परिधान पहने होती हैं। एंडरसन और असांजे दोनों ही रूस के समर्थक हैं। असांजे का रूस से करीबी रिश्ता है। खबरों के मुताबिक, उन्हें रूसी हैकरों के जरिये काफी महत्वपूर्ण जानकारी हासिल हुई है। वहीं एंडरसन ने हाल ही में कहा था कि वह रूसी नागरिक बनना चाहती हैं।

Related Articles

Back to top button