इस शख्स ने लाखो रुपये देकर खरीदा इस दुर्लभ बकरी को,वजह जानकर रह जाएंगे दंग….

नई दिल्ली,इस शख्स ने लाखो रुपये देकर इस दुर्लभ बकरी को खरीदा . एक विदेशी शिकारी ने दुर्लभ पहाड़ी बकरी को मारने के लिए पाकिस्तान सरकार को करीब 78 लाख रुपये दिए हैं. अमेरिका में रहने वाले शिकारी ब्रिआन हार्लन ने मोटी फीस देकर बकरी को मारने का लाइसेंस हासिल किया.

ये एयरलाइंस दे रहा सबसे सस्ता हवाई सफऱ करने का मौका….

तीन खतरनाक जानवर के बाड़े में गिरी 8 साल की बच्ची,देखें वीडियो….

ये दुर्लभ बकरी उत्तरी हिमालय के गिलगित बाल्टिस्तान क्षेत्र में पाई जाती है. अमेरिकी शख्स ने शिकार से जुड़ा वीडियो भी सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है. पेशे से बिजनेसमैन और शिकारी ब्रिआन ने स्थानीय टीवी चैनल से बात करते हुए कहा कि पाकिस्तान आना उनके लिए काफी मायने रखता है. उन्होंने कहा कि वे तीसरी बार यहां आए हैं और पाकिस्तान में हर तरह के जानवर का शिकार कर चुके हैं.

इस देश में चार बच्‍चे हुए तो जिंदगी भर के लिए टैक्‍स माफ

इस थेरेपी से अब पूरी तरह ठीक होगा ये कैंसर….

उन्होंने कहा कि पहाड़ी बकरी को अपने शिकार की लिस्ट में आखिर के लिए बचा कर रखे हुए थे. पाकिस्तान ने स्थानीय लोगों के लिए इस बकरी के शिकार पर रोक लगा रखा है, लेकिन विदेशियों को हर सीजन में 12 बकरियों के शिकार के लिए लाइसेंस दिया जाता है.

Related Articles

Back to top button