लखनऊ,इस समाजवादी पार्टी के नेता को परिवार समेत जेल भेज दिया गया। समाजवादी पार्टी के लेहिया वाहिनी के पूर्व जिलाध्यक्ष रूपसिंह यादव उर्फ भूरा यादव को परिवार समेत जेल भेेजा गया है। उन्हें गैंगस्टर एक्ट के अंतर्गत जिला कारागार भेज दिया गया। इनके खिलाफ करीब 80 आपराधिक मामले दर्ज हैं। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा अपराधियों के विरुद्ध चलाए गए अभियान के अंतर्गत जिलाधिकारी द्वारा जिला बदर एवं गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।
रूपसिंह यादव एवं उसके पारिवारिक लोगों द्वारा ग्राम-पंचायत कैलगुवां अंतर्गत किए गए विकास कार्यों में भ्रष्टाचार एवं सरकारी धन, जमीन के दुरुपयोग, सरकारी जमीनों पर कब्जा आदि मामलों में शिकायत दर्ज थी। जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह द्वारा उपरोक्त के क्रम में दिए गए दिशा निर्देशों के बावजूद भी जिले के अन्य अधिकारियों द्वारा रूपसिंह उर्फ भूरा यादव के साथ सांठगांठ करके उसे व उसके परिवार के लोगों को तथा कुछ भ्रष्ट अधिकारियों को बचाने का प्रयास किया जाता रहा।
जिलाधिकारी के आदेश के बावजूद भी भ्रस्टाचार के अंतर्गत की गई कार्यवाही को जिले के अन्य अधिकारियों द्वारा आगे नहीं बढ़ाया जा रहा था। जिलाधिकारी मानवेंद्र सिंह द्वारा स्ट्रिक्ट एक्शन लिया गया। गैंगस्टर एक्ट के अंतर्गत समाजवादी नेता रूपसिंह उर्फ भूरा यादव को अपने भाइयों एवं भतीजे सहित जेल जाना पड़ा।