ईडी का कोई औचित्य नहीं,खत्म कर देना चाहिये ऐसा विभाग: अखिलेश यादव


उड़ीसा के दो दिवसीय दौरे पर भुवनेश्वर पहुंचे अखिलेश यादव ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि ईडी जैसे विभाग को समाप्त कर देना चाहिए। आर्थिक अपराध के मामलों को देखने के लिए इनकम टैक्स समेत कई संस्थाएं हैं।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने ई डी बनाई थी। आज ई डी की वजह से कांग्रेस को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जब ईडी का कानून कांग्रेस की सरकार ने बनाया था। तब उस समय बहुत दलों ने इसका विरोध किया था। हमें जानकारी मिली थी कि महाराष्ट्र में जो नेता भाजपा के खिलाफ थे, वे ईडी, सीबीआई और इनकम टैक्स से बच नहीं पाये। जब लोग जीएसटी दे रहे है, इनकम टैक्स जैसा विभाग है तो ईडी की क्या जरूरत है।
अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा सरकार आम जनता के बुनियादी सवालों बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार से ध्यान हटाने के लिए नए-नए फैसले ले रही है। बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर का सपना सामाजिक न्याय के राज की स्थापना, सबको सम्मान और बराबरी का हक दिलाने का था। हम समाजवादी लोग बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के सपने को पूरा करने के लिए काम करेंगे।
उन्होने कहा कि उड़ीसा में वे सामाजिक न्याय की ताकतों के साथ मिलकर काम करेंगे। उड़ीसा में शोषण हो रहा है। भाजपा सरकार भेदभाव कर रही है। इसके खिलाफ श्रीकांत जेना काम कर रहे है। हम इनके साथ हैं। हमारी कोशिश है कि समाजवादी पार्टी को उड़ीसा में भी मजबूत किया जाए, लोगों को जोड़ा जाए। समाजवादी विचारधारा को लोगों तक पहुंचाया जाए।
एक सवाल के जवाब में श्री यादव ने कहा कि नोटबंदी के बाद उत्तर प्रदेश में जगह-जगह बहुत पैसे निकले थे। यूपी में आईएएस भी भ्रष्टाचार करके गायब हैं। सुनने में आ रहा है कि वह मुख्यमंत्री के यहां ही छिपा हैं। उत्तर प्रदेश में भाजपा सरकार में भ्रष्टाचार चरम पर है। यूपी में इन्वेस्टमेंट में सरकार जो इन्सेटिव दे रही है उसमें कमीशन लिया जा रहा है।
उन्होने कहा कि संविधान के अनुसार शिक्षा और नौकरी के क्षेत्र में जो आरक्षण दिया गया है उसे लागू करना चाहिए। समाजवादी पार्टी, कांग्रेस समेत तमाम सेकुलर दलों ने वक्फ संशोधन बिल का विरोध किया था आगे भी हम वक्फ कानून का विरोध करते रहेंगे। वक्फ बिल मामले पर हमारी नीति साफ है। हमने इसका विरोध किया, विरोध में वोट भी दिया।
कुंभ को लेकर श्री यादव ने कहा कि हम समाजवादी लोग हर कुंभ में जाते रहे है। हम इस कुंभ में भी गए थे। पिछले कुंभ में भी गए थे, उससे पहले भी हम लोग शामिल हुए थे लेकिन पिछले कुंभ स्नान में भाजपा के ये बड़े-बड़े नेता नहीं दिखाई दिए, जो इस बार गए थे। प्रयागराज कुंभ में जो खो गये सब हिन्दू श्रद्धालु है लेकिन उनको लेकर सरकार की तरफ से कोई सूची नहीं आयी। भगदड़ में जिन लोगों की मौत हो गयी, सरकार ने उनकी जानकारी नहीं दी। सरकार मृतकों की सही सूची इसलिए नहीं दे रही है ताकि उसे मुआवजा न देना पड़े।
प्रेस कांफ्रेंस के दौरान पूर्व केन्द्रीय मंत्री श्रीकांत जेना, समाजवादी पार्टी के सांसद राजीव राय समेत अन्य नेता मौजूद रहे।