नयी दिल्ली , प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बुधवार को आईएल एंड एफएस ऋण भुगतान चूक मामले में देश में कई जगहों पर तलाशी ली। अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी।
अधिकारियों ने कहा कि केंद्रीय जांच एजेंसी ने कथित ऋण भुगतान चूक मामले में धनशोधन रोकथाम अधिनियम (पीएमएलए) के तहत मामला दर्ज किया है। इसके बाद इंफ्रास्ट्रक्चर लीजिंग एंड फाइनेंशियल सर्विसेज (आईएल एंड एफएस) से जुड़े अधिकारियों के खिलाफ छापे मारे गए। उन्होंने कहा कि छापेमारी की कार्रवाई दिल्ली समेत एनसीआर और मुंबई में कई जगहों पर की गई।
आईएल एंड एफएस पर कुल 91,000 करोड़ रुपये से अधिक का कर्ज है। आईएल एंड एफएस और उसकी अनुषंगी कंपनियों को सिडबी को कर्ज का भुगतान करने में चूक की है। बुनियादी ढांचा क्षेत्र के लिए ऋण देने वाली कंपनी का कर्ज संकट उस समय सामने आया जब उसके समूह की कंपनियों ने सितंबर 2018 से ऋण के भुगतान में चूक करना शुरू कर दिया।