Breaking News

ईवीएम हैकिंग चुनौती को स्वीकार किया इन दो पार्टीयों ने………

नई दिल्ली,  केवल दो राजनीतिक दलों शरद पवार की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी  और माकपा ने निर्वाचन आयोग की ओर से तीन जून को आयोजित ईवीएम हैकिंग चुनौती में भाग लेने में दिलचस्पी जतायी है जबकि ईवीएम में छेड़छाड़ की आशंका पुरजोर तरीके से उठाने वाली आम आदमी पार्टी और बसपा ने इससे दूरी बनाई है। चुनाव आयोग ने शुक्रवार शाम ऐलान किया कि आठ दलों में से केवल राकांपा और माकपा ने इस चुनौती को स्वीकार किया है।

महाराष्ट्र निकाय चुनावों मे कांग्रेस की बड़ी जीत, बीजेपी को झटका

26 मई चुनौती के लिए पंजीकरण कराने की अंतिम तिथि थी। इससे पहले आयोग ने कहा था कि केवल राकांपा ने चुनौती स्वीकार की है लेकिन आयोग के प्रवक्ता ने बाद में स्पष्ट किया कि माकपा ने भी इस कवायद में शामिल होने की इच्छा जताई है। आयोग ने तीन जून को सुबह 10 बजे से दोपहर दो बजे तक चुनौती की घोषणा की थी। उन्होंने कहा कि तीन जून की चुनौती से संबंधित निर्वाचन आयोग के पत्र पर कुल आठ दलों ने जवाब दिया है।

आतंकवाद की कमर तोड़ने वाले, ‘सुपरकॉप’ केपीएस गिल का निधन

 आयोग के मुताबिक राजद के आवेदन का ईमेल शाम 5ः39 बजे मिला जो पांच बजे की समयसीमा के बाद आया इसलिए उसे खारिज कर दिया गया। प्रवक्ता ने कहा, भाकपा, माकपा, भाजपा और राजद ने चुनौती को देखने की इच्छा जतायी है। आयोग ने पिछले शनिवार को ईवीएम को हैक करने या उसके साथ छेड़छाड़ करने की चुनौती देते हुए इसके लिए तीन जून की तारीख तय की थी।

शत्रुघ्न सिन्हा ने दिया वरिष्ठ भाजपा नेता को करारा जवाब, कहा- नही सुनेंगे धमकी

उधर, कांग्रेस ने निर्वाचन आयोग से अपील की है कि वह ईवीएम चुनौती के उन तीन नियमों में ढील दे जो चुनौती देने वाले को मशीनों की पूरी जांच करने से रोकते हैं। कांग्रेस ने कहा कि इन नियमों को शामिल किए जाने से इस कदम की विश्वसनीयता कमजोर पड़ती है।

राष्ट्रपति चुनाव को लेकर, विपक्षी दलों की बैठक संपन्न, ये हो सकतें हैं उम्मीदवार ?

एआईसीसी के संचार प्रभारी रणदीप सुरजेवाला ने मुख्य निर्वाचन आयुक्त को लिखे एक पत्र में कहा कि पार्टी की राय में यह चुनौती गुंजाइश, पैमाने एवं नियमों के मामले में निष्पक्ष, पारदर्शी एवं स्पष्ट होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि इस चुनौती के व्यापक नियम एवं उसकी शर्तें चुनौती देने वाले को इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों की पूरी जांच करने से रोकती हैं। उन्होंने कहा, हम आपसे चुनौती के तीन नियमों में ढील देने पर पुनर्विचार करने की अपील करते हैं।

लालू यादव ने बताई, मोदी सरकार के तीन साल की, दस उपलब्धियां…