उत्तराखंड बोर्ड नहीं लेगा 10वीं की परीक्षा, इंटर की स्थगित

देहरादून, उत्तराखंड माध्यमिक शिक्षा परिषद (बोर्ड) ने कोरोना संक्रमण के दूसरे चरण की भयावहता के कारण हाईस्कूल (कक्षा 10) की परीक्षा निरस्त करने के साथ, इंटरमीडिएट (कक्षा 12) की परीक्षा स्थगित कर दी हैं।

रविवार सुबह शिक्षा मंत्री अरविंद पाण्डेय ने अपने फेसबुक एकाउंट पर यह जानकारी साझा की। साथ ही, उन्होंने इस सम्बन्ध में सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम को आदेश निर्गत करने के लिये कहा। बोर्ड ने पूर्व में परीक्षाओं के लिये 04 मई की तिथि निश्चित की थी। जिसमें हाईस्कूल में 01.48 लाख और इंटर मीडिएट में 01.22 लाख छात्र-छात्र शामिल होना है।

Related Articles

Back to top button