Breaking News

उत्तराखंड में एकबार फिर फूटा कोरोना बम, सर्वाधिक मरीज अकेले इस जिले से

देहरादून, उत्तराखंड में एकबार फिर कोरोना बम फूटा है। जिसमे 100 से ज्यादा नये मामले सामने आये हैं।

उत्तराखंड में शुक्रवार को 102 नए मरीजों में कोरोना वायरस की पुष्टि होने से प्रदेश में इस महामारी से संक्रमित लोगों की संख्या 602 पर पहुंच गई।

राज्य के स्वास्थ्य विभाग द्वारा यहां जारी बुलेटिन के अनुसार, ताजा मामलों में से सर्वाधिक 55 मरीज अकेले देहरादून जिले के हैं जबकि अल्मोडा में 15, बागेश्वर और टिहरी में आठ—आठ, उधमसिंह नगर और हरिद्वार में चार-चार, नैनीताल में तीन, पौडी और रूद्रप्रयाग में दो—दो तथा पिथौरागढ में एक मरीज है।

बुलेटिन में बताया गया है कि ताजा मामलों में ज्यादातर मरीज बाहर से यात्रा करके प्रदेश में आए हैं।

प्रदेश में 89 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं और अब भी 505 लोगों का इलाज चल रहा है।

उत्तराखंड में कोरोना वायरस के पांच मरीजों की मौत भी हो चुकी है जिनमें से तीन की मौत कोविड-19 की वजह से न होकर अन्य बीमारियों से हुई हैं जबकि एक अन्य की मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। बृहस्पतिवार को भी कोरोना वायरस से संक्रमित एक कैंसर रोगी की मौत हुई थी और उसकी मौत की सही वजह अभी पता नहीं चली है।