उत्तरी गाजा में शोक सभा में इजरायली हवाई हमले में 16 की मौत

गाजा,  उत्तरी गाजा पट्टी में बुधवार शाम को शोक मनाने वालों की भीड़ पर इजराइली हवाई हमले में कम से कम 16 फिलिस्तीनी मारे गए और 30 से अधिक घायल हो गए। गाजा स्वास्थ्य अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

फिलिस्तीनी समाचार एजेंसी डब्ल्यूएएफए की रिपोर्ट के अनुसार यह हमला बेत लाहिया के सलातिन क्षेत्र में उस समय हुआ जब पहले हुए इजरायली हमलों के पीड़ितों के शोक में एक सभा आयोजित की गई थी। इजरायल की सेना ने इस घटना पर तुरंत कोई टिप्पणी नहीं की।

यह हमला गाजा में इजरायली सैन्य अभियानों के नए सिरे से शुरू होने के बीच हुआ, जिसके बारे में अधिकारियों का कहना है कि यह हमास आतंकवादियों को निशाना बनाता है।

गाजा स्वास्थ्य अधिकारियों ने मंगलवार से 430 से अधिक फिलिस्तीनी मौतों की सूचना दी है, जब इजराइल ने 19 जनवरी से शुरू हुए सप्ताह भर के संघर्ष विराम को समाप्त करते हुए हमले फिर से शुरू किए। गाजा अधिकारियों के अनुसार, मृतकों में 170 से अधिक बच्चे और 80 महिलाएं हैं।

इजरायल की सेना ने कहा कि अभियान का उद्देश्य “हमास के खतरों को खत्म करना” है और यह “रणनीतिक उद्देश्यों की प्राप्ति तक” जारी रहेगा।

फिलिस्तीनी स्वास्थ्य अधिकारियों ने चेतावनी दी कि अस्पतालों में भीड़भाड़ है और आपातकालीन सेवाएं घायलों के इलाज के लिए संघर्ष कर रही हैं।

Related Articles

Back to top button