Breaking News

उत्तर प्रदेश में सिपाही ने की आत्महत्या

एटा, उत्तर प्रदेश में एटा पुलिस लाइन में पारिवारिक कलह के चलते एक सिपाही ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि पुलिस लाइन ग्राउंड में सिपाही सचिन कुमार ने पेड़ पर गमछे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। आत्म हत्या के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है हालांकि प्रथम दृष्टया पारिवारिक कलह के कारण तनाव में आकर आत्महत्या किया जाना प्रतीत होता है।

मृतक सिपाही बुलंदशहर में शिकारपुर क्षेत्र के जलालपुर करीरा गांव का निवासी था। सूचना पर एसएसपी उदय शंकर सिंह,एडीशनल एसपी ओपी सिंह,सीओ सिटी राजकुमार सिंह,सीओ सदर इरफान नासिर खान घटनास्थल पहुंचे। शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है। परिजनो को घटना की सूचना दे दी गयी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।