नयी दिल्ली, उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने संत रविवास को प्रणाम करते हुए कहा है कि उनकी शिक्षायें और उपदेश आज भी प्रासंगिक हैं।
श्री नायडू ने शनिवार को यहां जारी एक संदेश में कहा कि संत रविदास एक महान समाज सुधारक थे।
उन्होंने कहा , “ तत्वदर्शी आध्यात्मिक गुरु और महान समाज सुधारक संत रविदास जी की जन्म जयंती पर उनके अध्यात्म और ज्ञान प्रणाम करता हूं। सामाजिक भेदभाव के विरोध में उनकी वाणी आज कहीं अधिक प्रासंगिक है।”
उप राष्ट्रपति ने संदेश में संत रविदास का यह दोहा भी लिखा, “जाति-जाति में जाति हैं, जो केतन के पात।
रैदास मनुष ना जुड़ सके, जब तक जाति न जात।।”
उन्होंने कहा, “ संत रविदास ने अपनी शिक्षा और लेखन से सार्वभौमिक भाईचारे और एकता में विश्वास रखने का संदेश दिया। हमें संत रविदास का स्मरण करते हुए उनके दिखायें रास्ते पर चलना चाहिए।