उमेश यादव बोले- खेलने के लिये फिट हैं कोहली

virat-kohli-umesh-yadav-llरांची,  भारतीय तेज गेंदबाज उमेश यादव ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे क्रिकेट टेस्ट में बाकी दिन कप्तान विराट कोहली के खेलने को लेकर लग रही अटकलों पर विराम लगाते हुए आज कहा कि कोहली खेलने के लिये फिट हैं। यादव ने कहा, चोट के बाद पट्टी तो रहती ही है लेकिन मुझे लगता है कि वह खेलने के लिये फिट हैं।

नेट पर उनके अभ्यास को देखते हुए लगता है कि वह वापसी के लिये तैयार है। भारतीय खेमे ने कल रात राहत की सांस ली जब मेडिकल रिपोर्ट में इसकी पुष्टि हो गई कि कोहली की कंधे की चोट गंभीर नहीं है। उन्हें पहले दिन फील्डिंग के दौरान चौका बचाते हुए चोट लगी थी।

Related Articles

Back to top button