उ. कोरिया ने क्रूज मिसाइल ह्वासल-2 का प्रक्षेपण अभ्यास किया

सोल, उत्तर कोरिया (डीपीआरके) के सशस्त्र बलों ने अपने पश्चिमी तट के जल में रणनीतिक क्रूज मिसाइल ‘ह्वासल-2’ का प्रक्षेपण अभ्यास किया है।
दक्षिण कोरिया की आधिकारिक न्यूज एजेंसी कोरियन सेंट्रल न्यूज एजेंसी (केसीएनए) ने कोरियाई पीपुल्स आर्मी (केपीए ) के जनरल स्टाफ के हवाले से अपनी रिपोर्ट में यह जानकारी दी।
रिपोर्ट में कहा गया है कि मंगलवार को संपन्न प्रक्षेपण अभ्यास ने केपीए की तीव्र पलटवार का आकलन करने और इसकी मारक क्षमता में सुधार करने में योगदान दिया। अभ्यास का किसी भी पड़ोसी देश की सुरक्षा पर कोई प्रतिकूल प्रभाव नहीं पड़ा है।